News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) पांवटा साहिब होली मेले में झूलों की दरों में झूलों के ठेकेदारो द्वारा लोगों से मनमानी दरे वसूली जा रही है। जिससे लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड रहा है और झूलों के ठेेकेदार मालोंमाल हो रहे है। बता दे कि नगर परिषद पांवटा साहिब के द्वारा झूले के ठेकेद्वारों से झूले की दरे निर्धारित की थी। जिसमें छोटा झूला बच्चों का 40, बडा झूला 60, किस्ती 60, मौत का कुआं 60, अन्य 30 व रैजर 60 रूपये के हिसाब से दरे निर्धारित की थी।बावजूद इसके झूले के ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा लोगो से मनमाने रेट वसूले जा रहा हैैै। जिसमें ग्राहको को पहले तो उनके द्वारा टिकट नही दी जाती व पैसे लिए जाते व टिकट मांगने पर आगे बढ जाने के लिए कहा जाता है। यदि उनके द्वारा टिकट दिया भी जाती है तो उस पर कही भी रेट प्रकाशित नही किया गया है।
गौरतलब है कि ठेकेदार के द्वारा मनमर्जी के दाम वसलने के मकसद अपनी अधिकतम बोली को पूरा करना है। झूलों के ठेकेदार ने इस बर्तबा 75 लाख रूपयें में झूलों की बोली लगा कर नप से झूलों को अपने नाम किया है। और आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालकर उन्हें लूटा जा रहा है। जिसमें साफ जाहिर होता है कि कही न कही नगर परिषद के द्वारा उच्चतम बोली देना भी इस कोले कारनामे का जिम्मेदार है।
उधर ,एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने बताया की झूले में अधिक रेट वसूलने की शिकायत उन्हें मिली है, जल्द ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी |
Recent Comments