News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब) आयुष विभाग उप मंडल सूरजपुर द्वारा आज उपमंडल के तहत आने वाली समस्त प्रभारीयो की मासिक बैठक उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ० जसप्रीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उन्होंने पांवटा साहिब तथा शिलाई की तमाम आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारीयो को टीवी उन्मूलन अभियान के तहत निक्षय आईडी के बारे में जानकारी प्रदान देते हुए कहा कि देश को टीवी मुक्त बनाने के लिए समस्त चिकित्सक व प्रभारी किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देने पर मरीज के थूक व बलगम की जांच अवश्य करवाए । इस मौके पर आयुर्वेदिक अस्पताल पोंटा साहिब के प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी व ड्रग नियंत्रक डॉ० कुलदीप शर्मा ने समस्त प्रभारीयो को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जिसमें यह सिखाया गया कि कैसे लोगों को तथा स्वयं को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, आगजनी, बाढ़ बचा जा सके| उपमंडल सूरजपुर के वरिष्ठ सहायक परमिंदर सिंह ने विभाग में भर्ती हुए नए चिकित्सकों तथा आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारियों को जीपीएफ संबंधी तथा अन्य बिलों को भरने तथा आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारी दिनेश चौहान ने स्वास्थ्य केंद्रों की मासिक रिपोर्ट को उचित ढंग से भरने संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दिए।इस बैठक में वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनीष शर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा०आदेश गोयल , उपमंडल सूरजपुर के तहत आने वाले समस्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी तथा आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारी गण मौजूद रहे।
Recent Comments