Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 26, 2024

मेहरुवाला में दो पक्षों के बीच भवन निर्माण को लेकर विवाद,दोनों पक्षों के बीच डंडे, ईंट तथा जमकर लात घूंसे चले,मारपीट में चार लोग घायल

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

पांवटा साहिब के  भगानी के मेहरुवाला में दो पक्षों के बीच भवन निर्माण को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच डंडे, ईंट तथा जमकर लात घूंसे चले। मारपीट में दोनों ही पक्षों के चार लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों के घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा उपचार को पहुंचाया गया। पुरुवाला पुलिस थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सिंघपुरा चौकी की टीम मामले की जांच कर रही है।

भगानी मेहरुवाला निवासी साबर अली ने पुरुवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि विवादित भूमि पर पांवटा साहिब अदालत से असगर अली और मौसीन के विरुद्ध स्टे ले रखा है। रविवार को उसी जमीन पर असगर अली और मौसीन मकान का निर्माण कर रहे थे जिस पर साबर अली का बेटा रिजवान काम बंद करवाने मौके पर पहुंचा था। असगर अली और उसके लड़के वसीम को काम बंद करने के लिए कहा गया।
आरोप है कि असगर अली और उसके लड़के वसीम ने रिजवान के साथ हाथापाई की और सिर पर डंडा मारा। असगर अली ने रिजवान के सिर पर ईंट मारी जिसे सिर में चोटें आई हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। इस मामले की जांच सिंघपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई बाला राम को सौंपी गई है।


दूसरी, तरफ भी भगानी के मेहरुवाला निवासी वसीम अली पुत्र असगर अली निवासी ने पुरुवाला थाना में शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें कहा है कि विगत दिन अपने निर्माणाधीन मकान पर मजदूर काम कर रहे थे तो उस दौरान साबर अली पुत्र नूरा, रिजवान पुत्र साबर अली, गुलजार पुत्र साबर अली और राजा पुत्र इमरान ने एकत्र होकर घेर लिया। थप्पड़ मुक्कों से मारने के बाद ईंट से वार कर घायल कर दिया।


बताया कि रिजवान ने सिर में ईंट मारी। छुड़वाने के लिए जब पिता असगर अली, सहनाज और नसरीन आए तो इनके साथ भी ईंट-डंडों से मारपीट की गई। आरोपी ने अपनी जमीन में मकान का काम लगाया है। वे कहते हैं कि यह जमीन हमारी है जिस कारण इन लोगों ने मारपीट की है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। इस मामले की जांच सिंघपुरा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी दयाल सिंह कर रहे हैं।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने
कहा कि दोनों ही पक्षों की तरफ से पुरुवाला थाना में क्रास मामले दर्ज हुए हैं। सिंघपुरा पुलिस टीम को दोनों पक्षों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Read Previous

राहत भरी खबर – कमरऊ नायब तहसीलदार व सतौन पंचायत प्रधान सहित एक दर्जन लोगो ने जीती कोरोना से जंग

Read Next

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्र सरकार से सभी प्रकार के कर्जों की ईएमआई जमा करवाने की छूट देने की मांग

error: Content is protected !!