News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सोमवार को राज्य सहकारी बैंक द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीधार में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक कर्मियों ने सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
राज्य सहकारी बैंक की नैनीधार शाखा के कर्मचारी रविंद्र शर्मा द्वारा मौजूद जनसमूह को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, अटल पैंशन, जीवन सुरक्षा योजना तथा बैंक द्वारा चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने मौजूद लोगों से अपना ओटीपी शेयर न करने की अपील भी की। सहकारी बैंक के जिला वित्तीय साक्षरता सलाहकार बलवीर शर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर के महत्व, बचत खाते, एफडी, आरडी, एसएचजी व डिजिटल बैंकिंग संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में स्थानीय शिक्षकों, छात्रों, महिला मंडल तथा युवक मंडल के सदस्यों सहित पांच दर्जन के करीब लोग मौजूद रहे।
Recent Comments