कोरोना चैन की चपेट में आये ऊर्जा मंत्री व उपाध्यक्ष का परिवार
सिरमौर में मचा हड़कम्प, भाजपा के अन्य नेताओं की बड़ी चिंता
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
ऊर्जा मंत्री के बाद अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष सहित उनका परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। एक और जहां ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की पत्नी व भतीजा पॉजिटिव आये हैं वहीं बलदेव तोमर की पत्नी, बेटा, बेटी व नोकर भी पॉज़िटिव पाये गए है। अभी तक कुल 13 संक्रमित पाए गए हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष (49) वर्षीय , (32) वर्षीय कॉलोनी शुभखेड़ा,(22)वर्षीय हिमुण्डा कलोनी शुभखेड़ा,( 19)वर्षीय हिमुण्डा कॉलोनी ,(32 )वर्षीय हिमुण्डा कालोनी ,( 21)वर्षीय हिमुण्डा कॉलोनी ,(32 )वर्षीय अमनगढ़,(55 )वर्षीय अमनगढ़
( 14 )वर्षीय अमानगढ़,(32 )वर्षीय अमानगढ़ ,( 32)वर्षीय माजरा ,बद्रीपुर (28 )वर्षीय,( 38 )वर्षीय पुरुवाला पुलिस कर्मचारी सहित कुल 13 पॉजिटिव आए हैं
बता दे कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के मंत्री बनने बाद शुरू हुई कोरोना चैन ब लंबी हो चुकी है। जिसकी चपेट में उनके परिवार भी आ चुके हैं जबकि और कई दिग्गज नेता आ सकते हैं।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम के साथ साथ खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी स्वागत कार्यक्रम दौरान उनके सम्पर्क में आये हैं।जहा से यह कम्युनिटी स्प्रैड से संक्रमण आगे हुआ है।
शनिवार सुबह से ही उपाध्यक्ष के पॉज़िटिव आने की सोशल मीडिया पर चर्चाएं जोरों पर रही। आखिरकार दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग ने सेकंडरी रिपोर्ट आने उपरांत उनके संक्रमित होने की पुष्टि की है।
जबकि प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, रेणुका भाजपा दिग्गज नेता बलबीर चौहान, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल व भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मंत्रिपद पाने बाद लगातार शिमला से पांवटा तक बधाईयों व शुभकामनाओं को लेने लोगो से घीरे रहें हैं। साथ ही वह एक दिन नाहन रुके थे व उनसे मिलने बहुत सारे भाजपा डेपुटेशन भी मिलने आये थे।
Recent Comments