News portals-सबकी खबर (चंबा)
चंबा से सटी बरौर पंचायत में नवविवाहिता शादी के दूसरे दिन ही कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसे 27 जुलाई को भरमौर के लाहल गांव से ब्याह कर लाया गया था। इन दिनों नवविवाहिता होम क्वारंटाइन की अवधि काट रही थी। पिछले दिनों पति-पत्नी ने स्वेच्छा से शादी के अगले दिन 28 जुलाई को कोरोना टेस्ट करवाया था। इसमें नवविवाहिता का सैंपल कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है, जबकि पति की रिपोर्ट नेगटिव आई है।
इससे पहले 28 जुलाई को ट्रूनाट मशीन पर भी नवविवाहिता का सैंपल पॉजिटिव आया था। इसके चलते कन्फर्मेशन के लिए सैंपल दोबारा मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब भेजा गया था। जहां नवविवाहिता का सैंपल फिर से पॉज़िटिव रहा। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। नवविवाहिता को चिकित्सीय निगरानी के लिए जिला कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।
अब नेगेटिव निकला स्वास्थ्य कर्मचारी
मेडिकल कालेज की ट्रूनाट मशीन पर स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव आए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी का सैंपल पीसीआर लैब में जांच के दौरान नेगेटिव आया है। स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी राहत महसूस की है।
Recent Comments