News portals-सबकी खबर (नाहन )
देश सहित प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ गए हैं जिससे लोगों में खौफ है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण स्कूलों में ताला तक लग चुका है। सरकार और जिला प्रशासन कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को लगातार एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं है। लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सरकार के मंत्री और विधायकों के अधिकतर कार्यक्रमों में भी सामाजिक दूरी नहीं अपनाई जा रही। दिवाली पर्व पर बाजारों में लोगों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था जिससे शहर के जागरूक लोगों में ऐसे लोगों के प्रति भारी नाराजगी है |
कोरोना काल में जिला सिरमौर के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए | त्यौहार में लोगो ने सरकारी फरमान का भी उलघन किया है जिससे कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है |जिले के गिरिपार क्षेत्र में इन दिनों शादियों में भी खूब भीड़ लगी रहती है मानो कोरोना खत्म हो गया है | शादी में समिलित लोग शादी की झलका फेसबुक पर भी खूब शेयर कर रहे |
Recent Comments