News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिला में भी कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली हैं। बीते तीन दिनों से शिमला में मामलों की रफ्तार बढ़ी है। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा यहां 97 तक पहुंच गया है। अभी भी 43 लोग ऐसे हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। सरकार ने जिले के लिए अतिरिक्त कोरोना टेस्ट किट लेने का फैसला लिया है। जिला सोलन और सिरमौर में कोरोना से दहशत का माहौल है। इन दोनों जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा सैकड़ों में है।
मामले बढ़ने से सरकार भी चिंतित है। अभी इन जिलों में एक-एक हजार बेड की क्षमता है। इन्हें बढ़ाकर 1500 से 2000 किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हिमाचल में एक भी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव नहीं है। बाहरी राज्यों से आए कामगार संक्रमित पाए जा रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सख्ती की है।
Recent Comments