News portals-सबकी खबर (शिमला)
लगातार हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोलन जिला में शनिवार सुबह ही 31 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त सभी मामले बीबीएन क्षेत्र के उद्योगों के कामगार हैं।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से शिमला आए कोरोना संक्रमित भाजपा प्रवक्ता की कांटेक्ट हिस्ट्री सरदर्द बनती जा रही है। मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी और दो एडिशनल एडवोकेट जनरल की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को एक मंडी के ही एडिशनल एडवोकेट जनरल के चपरासी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उक्त व्यक्ति शिमला के टूटू में रहता है और शुक्रवार देर शाम को रिपोर्ट आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। भाजपा प्रवक्ता के कांटेक्ट में आने से पॉज़िटिव हुए लोगों की आगे चैन बनती जा रहीं है।
वहीं, एक ओर पॉज़िटिव मामला शिमला के भराड़ी पुलिस से सामने आया है। भराड़ी में सीआईडी पुलिस स्टेशन में तैनात जवान खांसी और जुक़ाम की शिकायत होने के चलते अपना इलाज करवाने आईजीएमसी अस्पताल पहुंचा। अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जब सैम्पल लिया गया तो कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली। रिपोर्ट आने के बाद जहां जवान रहता था, उस जगह को सील किया गया और पुलिस लाइन को भी सेनेटाइज किया गया।
बता दें कि प्रदेश में सोलन जिला इस समय सबसे अधिक प्रभावित है। यहां मरीजों की संख्या 500 से भी ऊपर पहुंच गई है। आज 31 नए मामले आने के बाद अब जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1985 पहुंच गया है। अभी 812 एक्टिव केस हैं व 1149 लोग ठीक हो चुके हैं।
Recent Comments