Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

कोरोना संकट : फ्रंट लाइन में पुलिस और और्वेदिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फील्ड में प्रचंड गर्मी में अपनी दे रहे सेवाएं

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

सिरमौर जिले में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। आसमान आग उगल रहा है लेकिन कोरोना संकट के इस दौर में फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले पुलिस और और्वेदिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पांवटा साहिब में सबसे अधिक गर्मी का अहसास हो रहा है। पांवटा साहिब में सोमवार को 43 और कालाअंब में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि नाहन का तापमान भी 37 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर से शाम तक लोग बढ़ती गर्मी से बेहाल हो गए।

पांवटा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को सुबह से ही आसमान जैसे आग उगलने लगा। घर में कूलर और पंखों में भी राहत नहीं मिल रही। दोपहर बाद कूलर और पंखे गर्म हवा देने लगे हैं। अधिकतम तापमान बढक़र साढ़े 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तीन दिनों से पांवटा में तरबूज, स्ट्रॉबेरी, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, नींबू पानी, विभिन्न फलों व गन्नेे के रस से क्षणिक राहत मिल रही है। हालंकि सोमवार को जिले में बाज़ार बंद रहा | जिसके कारण लोग घर में पसीने से तर बतर हो रहे हैं।

पांवटा निवासी नरेश शर्मा,शुभाष चौहान,अमित चोहान ,कबूल ,राजेंदर , दिनेश कुमार,मंजीत सिंह आदि  ने बताया कि पांवटा शहरी क्षेत्र में तापमान काफी बढ़ने लगा है। अब, पहाड़ों में भी धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है। पहाड़ों में भी कूलर और पंखों की खूब मांग बढ़ने लगी है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू-लॉकडाउन में संयुक्त परिवार के सदस्य विभिन्न प्रांतों से अपने घर पहुंचे हैं। मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा गांव में ज्यादा राहत मिल रही है। मैदानी क्षेत्रों से गांव पहुंचे परिवार ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों में खुश हैं।


पांवटा और नाहन के बाजार पूर्णतया रहे बंद
जिला प्रशासन के आदेशों के बाद सोमवार को पांवटा और नाहन के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। पांवटा मुख्य बाजार, देवीनगर से बद्रीपुर तक दुकाने बंद रही। बता दें कि पांवटा में हर सप्ताह रविवार को मार्किट बंद रहती है। लेकिन, कोरोना वायरस के चलते जिला भर में सोमवार को मार्किट बंद के आहवान का पालन करते हुए मार्किट बंद रही। उधर, नाहन में भी आज पूर्ण बंद रहा। नाहन में प्रत्येक सोमवार को बाजार बंद रहता है। लॉकडाउन के बाद भी अब सोमवार को ही बाजार बंद रखने के आदेश हुए हैं। हालांकि, दवाइयों और दूध की दुकानें सुबह कुछ घंटों के लिए खुल गईं थी। दोपहर को यह दुकानें भी बंद रहीं।

 

Read Previous

संगड़ाह में सोमवार को पहली मर्तबा बंद रहा बाजार

Read Next

लॉकडाउन के बाद बाहरी राज्यों से लौटे हिमाचली कामगारों को रोजगार दिलाएगी सरकार

error: Content is protected !!