News portals-सबकी खबर (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 790 नए केस सामने हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते हुए 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अब तक 521 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है। महाराष्ट्र में कंटेनमेंट, हॉटस्पॉट जोन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन होने के बाद भी लगातार नए केस सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12,296 हो गई है. अकेले राजधानी मुंबई में 8351 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। महाराष्ट्र में भी मुंबई सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाका है. मुंबई में कोरोना वायरस से होने वाली मौतौं का आंकड़ा 322 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में मुंबई में कुल 539 नए मामले सामने आए हैं. ऐसा तब है जब मुंबई में लॉकडाउन का पालन बेहद कड़ाई से हो रहा है|
Recent Comments