News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। यहां हुए कुल 48 कोविड सैंपल में से 8 लोग पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए लोग गांव भावण के एक ही परिवार के है। उक्त परिवार में हाल ही में हुए एक आयोजन के दौरान जानकारी के मुताबिक उनके काफी लोग पहुंचे थे।
प्रशासन के लिए पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस माह अब तक कुल 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। क्षेत्र में बढ़ते करना संक्रमण के बीच बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं होने से लोग चिंतित है। संगड़ाह अस्पताल में जहां डॉक्टर के 4 में से 3 पद खाली है, वहीं क्षेत्र के 26 में से 14 केंद्रों में एक भी कर्मचारी नहीं है।
कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, गुरुवार को हुए कुल 48 सैंपल में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने पोजीटिव के संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड सैंपल करवाने की अपील की। गौरतलब है कि, क्षेत्र में पंचायत चुनाव में कूदे नेता व कार्यकर्ता आए दिन यहां मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों की अवहेलना करते देखे जा रहे हैं।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम ने बताया कि, बीएमओ की रिपोर्ट मिलने के बाद पोजीटिव लोगों के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए उपयुक्त सिरमौर को लिखा जाएगा।
Recent Comments