News portals-सबकी खबर
हिमाचल में कोरोना अपने पाँव लगातार पसार रहा है पिछले कुछ दिनों से लगातार covid 19 के आकड़ो में वृद्धि हुई है | हालाकि हिमाचल में अन्य राज्यों की तुलना में स्थिति बेहतर है परंतु फिर भी आए दिन सामने आ रहे मामलों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 2400 के पार हो चूका है। प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2406 हो गई है। हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में एक्टिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसमें राज्य के जिला सोलन में अब तक सबसे अधिक मामले पाए गये हैं। यहां कोरोना का आंकड़ा 593 तक पहुंच गया है वहीं एक्टिव केस 382 है। दूसरे नंबर पर जिला सिरमौर में एक्टिव केस 182 है। तीसरे नंबर पर जिला कांगड़ा में एक्टिव मामलों की संख्या 117 है।
वहीं, 15 मरीजों को संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश से बाहर माइग्रेट किया गया है। प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1332 हो गया। इसके अलावा अगर प्रदेश में मौजूद एक्टिव मामलों की बात करें तो यह संख्या 1046 है। प्रदेश में इस गंभीर महामारी के चलते अबतक 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Recent Comments