News portals-सबकी खबर (मंडी)
कोरोना काल ने प्रदेश और बाहरी राज्यों में पहलवानी करने वाले स्टेट चैंपियन को बोझा उठाने वाला कुली बना दिया।कोरोना काल के कारण लाखो रूपये कमाने वाला पहलवान अपने परिवार का पेट पालने के लिए कुली बनने को मजबूर हो गया है मंडी में खाद्य आपूर्ति निगम के गोदाम में ट्रक लोड और अनलोड करने के लिए प्रति क्विंटल उसे पांच रुपये मिलते हैं।
कुली का काम भी उसको काफी मशक्कत के बाद मिला है कुश्ती कर सालाना ढाई से तीन लाख रुपये कमाने वाला कांगड़ा के नूरपुर का 29 वर्षीय गोलू पहलवान उर्फ देशराज आजकल अपना और परिवार का पेट पालने के लिए सरकारी गोदाम में बोरियां उठा रहा है।इस तरह मुश्किल से वह महीने में आठ से 10 हजार कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा है।
गोलू पहलवान के अनुसार पहलवानी से वह हर साल दो से अढ़ाई लाख रुपए कमा लेता थाकिन अब 8-10 हजार रुपए कमाकर गुजारा करना पड़ रहा है।गोलू पहलवान ने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि कुश्ती प्रतियोगिताओं पर लगे प्रतिबंध को सरकार तुरंत प्रभाव से हटाए, ताकि प्रदेश के पहलवान अपना दमखम दिखाकर रोजी-रोटी कमा सकें। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया है कि प्रदेश में सिर्फ स्थानीय पहलवानों के बीच ही दंगल करवाए जाएं और बाहरी पहलवानों को फिलहाल न बुलाया जाए।
Recent Comments