News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है हिमाचल में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 107 मामले आए हैं। सोलन जिले में सबसे ज्यादा एक साथ 42 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 21, शिमला जिले में 22, कांगड़ा में सेना के 11 जवानों समेत 12, मंडी-चंबा-ऊना में दो-दो, बिलासपुर में तीन के अलावा कुल्लू में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1667 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 534 हो गए हैं। 1062 मरीज ठीक हो गए हैं। नौ की मौत हुई है। 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। शिमला के ज्यूरी में 18, कांगड़ा में सेना के 11 जवानों समेत 12, रोहड़ू में दो, नाहन में छह, मंडी-चंबा-ऊना में दो-दो, बिलासपुर में तीन के अलावा कुल्लू, जतोग और भट्टाकुफर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1652 पहुंच गया है।
सक्रिय मामले 519 हो गए हैं। 1062 मरीज ठीक हो गए हैं। नौ की मौत हुई है। 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। जिला शिमला की ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटीन आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला के ज्यूरी में 18, रोहड़ू में दो, नाहन में छह, मंडी चंबा में दो-दो, बिलासपुर में तीन जतोग और भट्टाकुफर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। ज्यूरी में नए 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
Recent Comments