News portals-सबकी खबर
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्यभर में 207 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7800पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। आज राज्य में 04 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। अबतक राज्यभर में 90 कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह रही की आज राज्यभर में 101 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे। अबतक प्रदेश में कोरोना ग्रस्त 4518 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। तो वही अबतक 38 लोग स्वस्थ होकर राज्य से बाहार भी जा चुके है। अभी भी प्रदेश में कोरोना के 3134 एक्टिव केस है। प्रदेश में आज आये 207 कोरोना संक्रमितों में अल्मोड़ा से 05, चम्पावत से 02, देहरादून से 38, हरिद्वार से 101, नैनीताल से 47, पौड़ी गढ़वाल से 06, रुद्रप्रयाग से 01, टिहरी गढ़वाल से 01, ऊधम सिंह नगर से 01और उत्तरकाशी से 05 कोरोना के मामले मिले।
आज उत्तराखंड में 2798 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट आयी। जिनमे से 2591 सैंपल नेगेटिव पाए गए। जबकि 207 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। और साथ ही प्रदेशभर में आज 2668 और सैंपलो को लैब में जाँच के लिए भेजा गया। अभी भी प्रदेश में 7918 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट आनी बांकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 58.18 फीसदी पहुंच चुका है।
Recent Comments