News portals सबकी खबर
उत्तराखंड के कोरोना काल के 14वां सप्ताह बीत गया है। इस सप्ताह में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही रिकवरी में कमी आई है। वहीं, चार प्रतिशत सैंपल टेस्ट कम हुए हैं। अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया है। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में सैंपलों की क्षमता बढ़ाने को आधुनिक टेस्टिंग मशीन स्थापित करने के साथ ही जिलों में सैंपल जांच के लिए ट्रू नेट मशीन स्थापित की जा रही है।
प्रदेश में पहले सप्ताह में तीन संक्रमित मामले मिले थे, लेकिन 10 वें सप्ताह (17 से 23 मई) के बाद यानी लॉकडाउन 4 के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी आई। वर्तमान में संक्रमितों का आंकड़ा 2300 पार कर चुका है। 13वें सप्ताह (7 से 13 जून) की तुलना में 14वें सप्ताह (14 से 20 जून) में 281 रिकवरी कम हुई है। वहीं, 331 सैंपलों की टेस्टिंग में कमी और सात प्रतिशत संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जबकि बीते सप्ताह छह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है।
प्रदेश में 2400 प्रतिदिन सैंपल टेस्ट का प्लान जारी किया
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए और सतर्क होने की जरूरत है।
प्रदेश में कोरोना के संदिग्ध लक्षणों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 2400 सैंपल टेस्ट करने का प्लान बनाया है। तीन मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक टेस्टिंग मशीन लगाने के लिए सरकार की ओर से 11.25 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई। वहीं, जिलों में सैंपल जांच के लिए ट्र नेट मशीन स्थापित की जा रही हैं
Recent Comments