Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

हिमाचल में कोरोना का कहर नहीं थमा, दो नजवात भी बीमार एक और मौत, 144 नए मामले,

News portals-सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से कांगड़ा में एक और मौत हुई है। कांगड़ा के भवारना की 56 वर्षीय महिला ने टांडा मेडिकल कालेज में दम तोड़ा है। महिला कैंसर की बीमारी से ग्रसित थी। मोहाली में उनका इलाज चल रहा था। 27 अगस्त को ही उन्हें टांडा लाया गया और उनका सैंपल लिया गया। उसी दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला ने शुक्रवार रात को अंतिम सांस ली। प्रदेश में अब संक्रमण से मौत का आंकड़ा 32 पहुंच गया। उधर, शनिवार को प्रदेश में दो नजवातों समेत 144 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें सिरमौर में 51, सोलन में 27, ऊना में 19, कांगड़ा   में 14, हमीरपुर और शिमला में 12-12,  बिलासपुर में चार, चंबा में तीन व मंडी में दो मामले शामिल हैं।

नए  मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या अब 5781 हो गई है। इनमें से 4266 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1439 है। उधर, हमीरपुर में कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा शिफ्ट किए गए दो नवजात शिशु भी संक्रमित पाए गए हैं। इन शिशुओं में से एक के माता-पिता जिला हमीरपुर और दूसरे के माता-पिता जिला मंडी के निवासी हैं। वहीं, शनिवार को 117 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें चंबा में 29, सोलन में 27, सिरमौर में 21, मंडी में 13, बिलासपुर में 10, कांगड़ा, ऊना व शिमला में पांच-पांच व कुल्लू में दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच को लिए सैंपल की बात करें, तो शनिवार को  कुल 2267 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 632 सैंपल लिए गए हैं।

इसके अलावा सोलन जिला में 263 सैंपल, ऊना जिला के 257, सिरमौर के 208, हमीरपुर में 222 सैंपल शामिल है। इसी तरह चंबा के 119, कुल्लू जिला के 75 और मंडी जिला के 195 सैंपल जांच को भेजे हैं। बिलासपुर में 131, शिमला में 160 सैंपल लिए है। किन्नौर और लाहुल में शनिवार को भी कोई सैंपल नहीं लिया गया है। वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों और एक्टिव मरीजों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से राज्य में बहुत मामले बढ़े हैं। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 1409 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं। इनमें से 392 अभी भी एक्टिव है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 797 कोरोना संक्रमित है। इनमें से 178 का इलाज चल रहा है।

सिरमौर जिला में 840 मरीज हैं, इनमें 278 उपचाराधीन है। इसके अलावा हमीरपुर जिला में 505 कोरोना संक्रमित है, इनमें 84 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 450 मरीजों में से 123 अभी भी उपचाराधीन है। मंडी में 397 कोरोना संक्रमित है, इनमें से 37 कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन है। शिमला जिला में कुल मरीज 320 है, इसमें 84 एक्टिव है। इसके अलावा चंबा में 403 कोविड मरीज है, इनमें से 79 एक्टिव मरीज है। बिलासपुर में 300 संक्रमित हैं। इनमें 119 उपचाराधीन है। किन्नौर में कुल 81 मरीजों में से 23 एक्टिव है। कुल्लू में 291 कुल कोविड मरीज थे। इनमें से 39 का इलाज चल रहा है। लाहुल जिला में कोरोना संक्रमण के आठ मामले आ चुके हैं। इनमें से पांच ठीक चुके हैं, जबकि तीन अभी भी एक्टिव मामले हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            211028

कुल नेगेटिव           204435

कुल पॉजिटिव         5781

ठीक हुए           4266

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 42

उपचाराधीन           1439

कोरोना से मौत        32

Read Previous

शनिवार को सिरमौर में 50 लोगो को हुआ कोरोना, जिले में अफ़रातफ़री

Read Next

स्कूलों की तर्ज पर अब कालेजों में अगस्त से 60 हजार से ज्यादा छात्र व्हाट्सऐप के माध्यम से पढ़ाई करेंगे

error: Content is protected !!