News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। जिला कुल्लू में 66 वर्षीय संक्रमित पुरुष ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में कोरोना के 259 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 196 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 209961 पहुंच गया है। इनमें से 203576 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2835 हो गए हैं। अब तक 3529 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 12726 सैंपल लिए गए।
कहां कितने सक्रिस केस
हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। बिलासपुर जिले में 210, चंबा 682, हमीरपुर 250, कांगड़ा 491, किन्नौर 32, कुल्लू 150, लाहौल-स्पीति 62, मंडी 514, शिमला 333, सिरमौर 29, सोलन 45 और ऊना में 37 सक्रिय मामले हैं।
Recent Comments