संगड़ाह के लाना-चेता के केंसर पीड़ित बालक नहीं सह सका कोरोना अटेक
इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण व बदहाल स्वास्थय सेवाओं से सहमे लोग
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा तथा इलाके में स्वास्थय सुविधाओं का अभाव क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उपमंडल की लानाचेता पंचायत के कोरोना पॉजिटिव व केंसर पीड़ित 14 वर्षीय किशोर की गुरुवार को आईजीएमसी शिमला में मौत के बाद शुक्रवार को पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार लड़के की केंसर की बिमारी का करीब दो महीने से आईजीएमसी में इलाज चल रहा था तथा वहीं कोरोना संक्रमण के बाद गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार 16 सितंबर को उसे आईजीएमसी से डीडीयू डेडिकेडिट कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया। कोविड मरीजों के बीच डीडीयू में गुरुवार देर शाम तबियत ज्यादा बिगड़ने से मासूम की मौत हो गई।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है तथा किशोर लानाचेता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में दसवीं कक्षा का छात्र था। उसकी मौत से स्कूल प्रबंधक व अध्यापकों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
कोरोना से हुई इस मौत के बाद क्षेत्र के लोग यहां सरकार व प्रशासन की कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति लापरवाही से सहमे हुए हैं। संगड़ाह अस्पताल में जहां डॉक्टर के चारों पद खाली है, वहीं स्वास्थय खंड के 14 हेल्थ सबसेंटर में एक भी कर्मचारी न होने से इनमें ताले लग चुके हैं। इस स्वास्थय खंड में अब तक 28 के करीब कोरोना पॉजिटिव मामले आने की बीएमओ अथवा प्रशासन द्वारा अधिकारिक जानकारी तक नहीं जुटाई जा सकी है और न ही कंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज करने की व्यवस्था है।
स्वास्थ्य खंड के अकेले खाला-क्यार गांव में गुरुवार को 11 कोरोनावायरस पोजीटिव केस आने। बीडीओ संगड़ाह केडी कश्यप के अनुसार करीब पांच माह पहले सभी 41 पंचायतों को 65-65 लीटर सेनिटाइजर दिया गया था तथा उसके बाद से नई खेप नहीं आई है। बीएमओ संगड़ाह दो दिन से कार्यालय से बाहर बताए गए तथा उनके मोबाइल पर भी बात नहीं हो सकी।
मृतक बालक का एक छोटा भाई व एक बहन है तथा माता पिता के अनुसार दो माह पूर्व आईजीएमसी में इलाज शुरू होने से पहले वह स्वस्थ तथा हंसता-खेलता था। कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह राहुल जैन ने इस बारे अधिकारिक जानकारी के लिए बीएमओ से संपर्क करने को कहा। तहसीलदार द्वारा मृतक के परिवार के सदस्यों को घर मे आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
तहसीलदार नौहराधार केशव कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों को एहतिहात बरतने के आदेश जारी कर दिए गए है। सोमवार को मृतक बालक के संपर्क में आए परिजनों के कोविड सेंपल लिए जाएंगे।
Recent Comments