Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 15, 2024

हिमाचल में  कोरोना के रिकॉर्ड 53 मामले , कांगड़ा और हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा केस

News portals-सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल में कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देवभूमि में सोमवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 53 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 21 जून को 45 मरीज दर्ज किए गए थे।हमीरपुर में सबसे ज्यादा 19 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिला में 15 नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर में पांच, ऊना में चार, रामपुर में तीन, सोलन में चार, सिरमौर में दो और मंडी में एक नया मामला आया है।  सूबे के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के  शाम को सात मामले आने के बाद देर रात करीब सवा 11 बजे जिले में आठ और पॉजिटिव केस आए। देर रात को सामने आए मामले धीरा, बैजनाथ और जयसिंहपुर से संबंधित हैं। बैजनाथ के मलेहड़ गांव से 31 और 23 साल के युवक संक्रमित पाए गए।

दोनों राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में संस्थागत संगरोध में थे। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है। दोनों को धर्मशाला कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जयसिंहपुर के गुलेहड़ गांव से 41 साल की महिला और उसकी 24 साल की भतीजी संक्रमित हुई हैं। इसके अलावा दिल्ली से लौटे पालमपुर के चंगेहड़ गांव से 47 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है। तीनों आलमपुर में संस्थागत क्वारंटीन थे। वहीं, 50 साल की महिलाए 30 साल का उसका बेटा और 23 साल की बहू भी संक्रमित हुए हैं। तीनों धीरा के पनाली गांव के रहने वाले हैं। सभी की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है। तीनों होम क्वारंटीन थे। इससे पहले  नगरोटा के सेराथाना की 58 वर्षीय महिला, उनकी 33 साल की बहू और 6 साल की पोती पॉजिटिव आई हैं। ये तीनों मुंबई से लौटी थीं। दिल्ली से लौटे हटवास गांव के भाई-बहन भी संक्रमित पाए गए हैं। पंजलेहड़ गांव का एक 42 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 11 साल की बेटी भी पॉजिटिव हैं। ये दोनों फरीदाबाद से आए थे।

रामपुर में सीआईएसएफ जवान समेत उनकी पत्नी और बेटा पॉजिटिव पाए गए हैं। नालागढ़ में सब्जी विक्रेता महिला, बीबीएन में एक अन्य व्यक्ति जबकि मंडी जिला के बलद्वाड़ा तहसील के समैला बाड़ी के मतोली गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव निकले हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांगड़ा के देहरा के बढलठोर गांव के 65 और 60 वर्षीय पति-पत्नी ने कोरोना से जंग जीत ली है। सिरमौर जिला में सात जबकि हमीरपुर जिला में भी दो लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सोलन में देर रात दो और मामले आए हैं। खुंडीधार में रविवार को एक बच्ची पॉजिटिव पाई गई थी। ये दोनों संक्रमित बच्ची के घर में काम करते थे। सोलन में कुल 81 कोरोना मामले आए हैं और  47 सक्रिय केस है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 755 हो गया है। 417 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। सक्रिय मामले 306 हैं। 11 राज्य के बाहर चले गए हैं। छह की मौत हो गई है।


हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार
उधर, हमीरपुर जिले में देर रात कोरोना के एक साथ 19 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। इनमें छह संक्रमित भोरंज, दो गलोड़, छह नादौन और पांच टौणी देवी के हैं।  इसके साथ ही हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। बीते चार दिन के भीतर जिले में 60 नए मामले आ चुके हैं। अब कुल मामलों की संख्या 201 हो गई है।

सरकाघाट का निजी होटल सील
समैला के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सरकाघाट में एक निजी होटल सील कर दिया गया है। यह व्यक्ति दिल्ली से लौटने के बाद से भांबला के एक निजी होटल में संस्थागत क्वारंटीन था। मरीज में कोरोना संक्रमण के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं, उसे कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया जा रहा है। उधर, प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है और इसमें रहने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग प्रोटोकॉल के अनुसार की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक बलद्वाड़ा तहसील के तहत समैला के बाड़ी मतोली गांव का यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था, जिसे प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटीन किया था। 20 जून को इसके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट 22 जून को आई। इसमें यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एसडीएम सरकाघाट ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति को भांबला के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटीन में रखा था। इसलिए अब कोई भी कंटेनमैंट या बफर जोन में एरिया बांटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल होटल के अंदर रहने वाले लोगों को कहीं आने जाने की अनुमति नहीं होगी। होटल को सील कर दिया गया है। कहा कि छह दिन के बाद होटल में रहने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।

 

Read Previous

पांवटा में चीन के विरोध में निकाला गया विरोध मार्च

Read Next

गुलाबगढ़ गांव में दो गुटों मे खूनी संघर्ष के बाद से गांव में पुलिस का पहरा

error: Content is protected !!