News portals सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल पुलिस के जवान गणेश गुरुंग ने कोरोना के ऊपर एक ऐसा गीत लिख डाला जो आज हमारे जीवन की बड़ी जरूरत है। दो गज दूरी बहुत जरूरी, जिसको लिखा गणेश गुरुंग ने हैं और बकायदा इसे खुद अपने संगीत के साथ गाया भी है। गणेश गुरुंग हेड कांस्टेबल है और आर्मी से रिटायर हैं। कोरोना संक्रमित स्थान पर ड्यूटी देते हुए और सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चेहरा पोस्टर में देखकर अनायास ही गणेश गुरुंग ने यह गीत लिखा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सुर्खियां बटोरने वाले आदित्य उर्फ गुरु ने अपने गिटार पर स्कोर ट्यून किया और आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित नाहन में ही अपने स्टूडियो में इसे रिकॉर्ड करने का निर्णय ले लिया और जब यह कीमती संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखते ही देखते यह गाना लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया। यह संदेश इसलिए कीमती है क्योंकि अब हमें 2 गज दूरी के साथ ही सुरक्षा मिल सकती है क्योंकि अनलॉक टू का दौर चला हुआ है।
नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने भी इस गाने को नाहन नगर परिषद के संदेश में शामिल कर लिया है। अजमेर सिंह का कहना है कि यह संदेश 2 गज दूरी तो सिखाता ही है और साथ में हमें किस तरीके से साफ रहना है स्वच्छ रखना है यह भी संदेश हमें मिलता है। अब आपको बता दें कि गणेश गुरुंग आर्मी में ऑर्केस्ट्रा बैंड पर थे
और वहां से रिटायरमेंट आने के बाद हिमाचल पुलिस में भी उन्होंने लंबे अरसे तक पुलिस बैंड में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के नामी-गिरामी संगीतकारों के साथ भी उन्होंने स्टेज प्रोग्राम किए हैं। जिला सिरमौर में चाहे पहाड़ी कल्चर हो, वेस्टर्न म्यूजिक हो, गजल हो या फिर राग पर आधारित गीत यहां के युवकों में संगीत के प्रति जबरदस्त दिलचस्पी है।
Recent Comments