News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सजल ने इस बात का खुलासा किया है। की हिमाचल में कोरोना की वैक्सीन फरवरी माह के अंत तक पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवा को स्टोर करने की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल से कोल्ड चैन के लिए जरूरी उपकरणों की सूची मांगी है, ताकि इन्हें दवा आने से पहले समय रहते लगाया जा सके। तीन जिलों में ये दवा स्टोर की जाएगी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा।
हिमाचल में जो कोरोना की वैक्सीन आएगी, उसे माइनस दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर करके रखा जाएगा। सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया देश में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से टीका विकसित करने में लगा हुआ है। अंतिम चरण का ट्रायल शुरू हो गया है।इसके नतीजे भी बेहतर आना शुरू हुए हैं। ऐसे में इसी कंपनी की वैक्सीन हिमाचल पहुंचेगी। सभी को इस वैक्सीन की दो-दो डोज दी जाएगी। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्करों समेत बुजुर्गों और बच्चों को वैक्सीन इंजेक्शन के जरिए दी जाएगी।
हिमाचल में 15 हजार के करीब स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं, जोकि विभिन्न अस्पतालों, सिविल अस्पतालों, सीएचसी, डिस्पेंसरियों में कार्यरत हैं। इसके अलावा राज्य के बुजुर्गों को भी इन्हीं के साथ यह वैक्सीन दी जाएगी। अभी तक शिमला, मंडी, कांगड़ा में इस वैक्सीन के स्टोर बनाए जाएंगे। उधर, हिम सुरक्षा अभियान के तहत राज्य में अभी तक साढ़े तीन लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 25 नवंबर से राज्य में यह अभियान शुरू किया गया है। एक महीने यानी 27 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा। सरकार के एक साल के जश्न पर इसका समापन होगा। वहीं, सरकार ने निर्णय लिया है कि इस जश्न में कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।
Recent Comments