News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखी गई और दैनिक मामले बढ़कर 72 हजार के पार पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 40,382 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इसी अवधि में 459 और मरीजों की मौत हो गई। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.89 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.33 फीसदी रह गई है।
उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम को छोड़कर देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ में बढ़े। इस दौरान महाराष्ट्र में जहां 15717 सक्रिय मामले बढ़े। छत्तीसगढ़ में 3472 मामलों की बढ़ोतरी हुई।
Recent Comments