News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकारी कार्यालयों में लोगों की अनावश्यमक आवाजाही पर रोक लगा दी है। सरकार ने आदेश दिया है कि कार्यालय में आने वाले किसी भी शख्सय की स्क्रीपनिंग करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी कार्यालयों के प्रवेश पर सैनिटाइजर, पानी और साबुन की व्यशवस्थाी सुनिश्चिरत करने का आदेश दिया है।
सरकार ने अधिकारियों को टूअर प्रोग्राम कम से कम करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बीमार व गर्भवती कर्मचारियों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी है। सर्दी जुकाम व अन्ये बीमारी की सूरत में संबंधित अथॉरिटी से अनुमति लेकर अवकाश पर जाएं। कर्मचारी समाज में भी लोगों से मेल जोल के दौरान उचित दूरी बनाए रखें। साथ ही सरकार ने कर्मचारियों को अफवाहें न फैलाने का आह्वान किया है।
धर्मशाला मिनी सचिवालय स्थित सुगम केंद्र को सैनिटाइज किया गया। बुधवार को सुगम केंद्र में बहुम कम लोग दिखे। काेरोना वायरस के खौफ के कारण लोगों ने अनावश्युक आवाजाही कम कर दी है। इसी कारण सरकारी कार्यालय भी अब खाली दिखने लगे हैं। काेरोना से बचाव को लेकर सरकार ने पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर भी रोक लगा दी है। मंगलवार से प्रदेश के सभी बड़े मंदिर भी बंद करवा दिए गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आने पर भी रोक लगा दी है। पर्यटकों से भी हिमाचल में न आने का आह्वान किया जा रहा है।
Recent Comments