News portals-सबकी खबर (वाशिंगटन)
अमरीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20000 को पार कर गई है। दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमरीका इटली से आगे निकल गया है। पिछले साल दिसंबर में चीन में उत्पन्न हुए घातक कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
अब दनिया में कोविड-19 के कारण सर्वाधिक मौतें अमरीका में हुई हैं, जहां 20602 लोगों की जान जा चुकी है। इस मामले में अमरीका ने इटली को पीछे छोड़ दिया। इटली में 19468 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में 5.3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जो अगले चार देशों स्पेन (163027), इटली (152271), जर्मनी (125452) और फ्रांस (93790) के मरीजों की कुल संख्या के लगभग बराबर है।
मौतों के मामले में, अमरीका और इटली के बाद स्पेन (16606), फ्रांस (13832) और ब्रिटेन (9875) का नंबर आता हैं। अमरीका की आर्थिक राजधानी न्यूयार्क शहर दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां अब तक 8627 लोगों की मौत हो चुकी थी और 180000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है और सभी 50 राज्यों में आपदा की घोषणा का दी गई है। देश की 33 करोड़ आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रंप ने कोविड-19 से निपटने के लिए सशस्त्र बलों के 50000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। सामाजिक मेलजोल कम करने जैसे कई उपायों को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
Recent Comments