Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 12, 2025

कोरोना वायरस : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 97 जमातियों के खिलाफ मामले दर्ज |

News portals-सबकी खबर (शिमला )

कोरोना वायरस के चलते  हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 97 जमातियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। जानकारी छुपाने के आरोप में यह मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर दिल्ली में मरकज के जलसे में शामिल हुए थे। प्रदेश में वापस आने पर इन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी। हिमाचल में मरकज से लौटे तब्लीगी जमात के 329 सदस्यों को तलाश कर क्वारंटीन किया जा चुका है।

उधर ,एसपी लॉ एंड ऑर्डर खुशाल शर्मा ने बताया कि 14 जमातियों के खिलाफ पांच एफआईआर ऊना में, सात जमातियों के खिलाफ चार एफआईआर मंडी में, 15 जमातियों के खिलाफ तीन एफआईआर शिमला में, 45 जमातियों के खिलाफ दो एफआईआर बद्दी में, पांच जमातियों के खिलाफ दो एफआईआर बिलासपुर में, दो जमातियों के खिलाफ दो एफआईआर सिरमौर जिले में, आठ जमातियों के खिलाफ एक एफआईआर चंबा जिले में और एक एफआईआर कांगड़ा जिले में दर्ज की गई है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51 के तहत यह मामले दर्ज किए गए हैं। एसपी लॉ एंड ऑर्डर खुशाल शर्मा ने बताया कि 64 जमातियों ने पुलिस और प्रशासन को खुद जानकारी मुहैया करवाई है। इनके कोविड-19 सैंपल लिए गए हैं।

Read Previous

कोरोना वायरस : बुजुर्ग महिला ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को तुड़वा कर 1 लाख की राशि #IndiaFightsCorona में भेजी |

Read Next

कोरोना पॉजीटिव तीनों जमाती दिल्ली से दो एचआरटीसी बसों में नालागढ़ आए,यात्रियों को प्रसाद के नाम पर पेठे की मिठाई भी खिलाई थी |

Most Popular

error: Content is protected !!