News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी जारी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण दर में गिरावट आ गई हैं। कोविड संक्रमण दर अभी नौ प्रतिशत के करीब चल रही है। प्रदेश में स्वास्थय विभाग की ओर से कुल 4335 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 388 लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है। यह मौत शिमला जिला में हुई है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में 71 नए मामले कांगड़ा जिला में आए हैं। बिलासपुर में 27, चंबा में 7, हमीरपुर में 34, किन्नौर में 25, कुल्लू में 19, लाहुल-स्पीति में 4, मंडी में 44, शिमला में 44, सिरमौर में 22, सोलन में 24 और ऊना में 67 नए मामले आए हैं।
इन मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 2319 हो चुकी हैं। बिलासपुर जिला में 171 एक्टिव केस हैं। चंबा जिला में 81, हमीरपुर जिला में 218, कांगड़ा में 573, किन्नौर में 72, कुल्लू में 93, लाहौल स्पीति में 22, मंडी में 331, शिमला में 336, सिरमौर में 120, सोलन में 120 और ऊना जिला में 182 एक्टिव केस हो चुके हैं। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी थमा नहीं हैं। ऐसे में कोविड नियमों का पालन जरूर करें।
Recent Comments