News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान हिमाचल में रसोई गैस सिलिंडर 62 रुपये सस्ता हो गया है। बुधवार को गैस कंपनियों ने अप्रैल के लिए गैस सिलिंडरों के दाम तय कर दिए हैं। अप्रैल में रसोई गैस सिलिंडर का दाम 786 रुपये तय हुआ है। 52 रुपये होम डिलिवरी के साथ इस माह उपभोक्ताओं को कुल 838 रुपये चुकाने पड़ेंगे। बीते माह रसोई गैस सिलिंडर के दाम 848 रुपये थे।
होम डिलिवरी पर 900 रुपये चुकाने पड़े थे। उधर, व्यवसायिक गैस सिलिंडर के दाम भी इस माह 95 रुपये कम हो गए हैं। अप्रैल में व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 1370 रुपये में सिलिंडर मिलेगा। मार्च में इसका दाम 1465 रुपये था। अप्रैल में घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अभी तय नहीं हुई है। गैस कंपनियां दो दिन के भीतर इसका खुलासा करेंगी।
Recent Comments