News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में बुधवार को पुलिस द्वारा कुल तीन लोगों को क्वॉरेंटाइन कि गया। बुधवार प्रात: काला-अंब से बाइक पर अपने गांव रतवा जा रहे पंकज व लाल सिंह को स्वास्थय जांच के बाद पुराने तहसील कार्यालय में मौजूद क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। थाना प्रभारी जीतराम भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों लड़के कालाआम से हरिपुरधार के समीप रतवा गांव बाइक पर जा रहे थे तथा पुलिस ने संगड़ाह में रोककर इनकी प्राथमिक जांच करवाई गई।
वही डॉक्टर निशा ने बताया कि, दोनों लड़के स्वस्थ हैं तथा नियमानुसार इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। बुधवार सायं उत्तराखंड के विकासनगर से आए मोहम्मद सलीम को भी हेल्थ चैक अप के बाद क्वारेंटाइन किया गया। पुलिस ने उनकी सब्जी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इससे पूर्व नौहराधार व ददाहू में दो दर्जन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन पहले ही किया जा चुका है।
उधर ,डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, इन्हें नियमों की अवहेलना करने पर एहतियातन क्वॉरेंटाइन किया गया है। इनकी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी तथा इनके खाने व ठहरने की उपयुक्त व्यवस्था की गई है।
Recent Comments