News portals-सबकी खबर (शिमला )
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। दुबई से लौटा दून का एक युवक कोरोना वायरस से ग्रसित पाया गया है। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की जांच रिपोर्ट में युवक का सैंपल पॉजिटिव मिला है। संक्रमित युवक को दून अस्पताल के आईसोलेशन में भर्ती करने के साथ ही उसके परिवार के चार सदस्यों को भी निगरानी में रखा गया है।
दून निवासी एक युवक दुबई से लौटा था। तेज बुखार आने पर 18 मार्च को उसे महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओपीडी में जांच के लिए लाया गया था। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के आधार पर युवक का सैंपल 26 मार्च को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया था। सैंपल जांच में युवक में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवक के परिवार के चार सदस्यों को भी निगरानी के लिए क्वारंटीन किया गया है। हालांकि किसी भी सदस्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण नहीं मिले हैं।
इधर प्रदेश में अब तक कोरोना के छह मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक संक्रमित ट्रेनी आईएफएस के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। जबकि चार संक्रमित मरीजों का दून अस्पताल और एक का कोटद्वार में इलाज चल रहा है।
दून में अब तक मिले कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या छह हो गई है। जिसमें पांच मामले दून के ही है। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन ट्रेनी आईएफएस, एक अमेरिकी नागरिक औरदुबई से लौटा युवक शामिल है। जबकि कोटद्वार में स्पेन से लौट युवक में कोरोना वायरस पाया गया। सैंपल जांच में दुबई से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। यह पता किया जा रहा है कि दुबई से आने के बाद युवक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है।
– डॉ. पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य जकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के लिए आरक्षित
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अब पूरी तरह से कोरोना संक्रमित और कोरोना के संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित कर लिया गया है।
इसे देखते हुए अस्पताल में कार्य करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के लिए द्रोण होटल के अलावा चिकित्सा अधीक्षक के पुराने कैंप आवासा को उनके रहने और भोजन इत्यादि की व्यवस्था के लिए रिजर्व किया गया है। इन सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को यहीं से खाने-पीने का सामान और आराम करने की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। कई डॉक्टर और कर्मचारी तो रात को होटल और चिकित्सा अधीक्षक के पुराने आवास में ही रहने को मजबूर हैं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने भी इस चुनौती से पार पाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।
भाजयुमो महानगर अध्यक्ष ने बांटा राशन
कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए शनिवार को भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ने जरूरतमंदों को राशन बांटा। उन्होंने 100 से अधिक लोगों का राशन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से क्लेमेंटटाउन, सुभाष नगर आदि क्षेत्र के जरूरतमंदों को राशन बांटा जा रहा है।
बताया कि एडवोकेट अश्वनी शर्मा, अशोक बंसल, प्रवीण गोयल, नवनीत शर्मा, अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, अंशुल गुप्ता, आशीष बंसल, सुमन गुरुंग और संजय गोयल के सहयोग से 10 किलो आटा, 3 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो चीनी, चाय, मसाला, साबुन आदि सामान दिया जा रहा है। एक हजार से अधिक लोगों को खाने का सामान देने की योजना बनाई गई है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
Recent Comments