News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के बीच देश की जनता आज रात 9 बजे अपने घर में 9 मिनट तक दीप जलाने की अपील की थी। पूरा देश इस समय सरकार के साथ है। पीएम को इस जंग में समर्थन देने के लिए दीप जलाकर मनोबल को बढ़ाएगा।
सनातन धर्म में वैसे भी दीप जलाना हमेशा से शुभता का ही प्रतीक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील को ज्योतिष की नजर से समझने और दीपों के महत्व पर पंडित नरेश शर्मा, रामकिशन शर्मा व मामराज शर्मा ने बताया कि 9 मंगल का अंक होता है। 5 अप्रैल यानी 5+4=9 को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती, टोर्च, मोबाइल लाइट आदि जलाने की जो अपील की है। समय गोचर में मंगल उच्च का चल रहा है, और इस प्रक्रिया से मंगल को बल मिलेगा।
क्योंकि तारीख और समय मंगल के आधीन हो रहे हैं। मंगल को बल देने से इंसान में रोगों से लड़ने की ताकत आती है, दृढ़ शक्ति बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। दीपक अर्थात अग्नि का प्रतीक है और यह मंगल असर बढ़ाएगा। रविवार को चंद्रमा सिंह राशि में स्तिथ है इससे हमारे मन को भी शक्ति प्राप्त होगी। दीप जलाने के साथ गायत्री मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें। सरसों के तेल का दीपक जलाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। देशी घी का दीपक जलाएं तो उसमें कपूर का एक टुकड़ा अवश्य डाल दें। तिली के तेल का दीपक जलाएं तो उसमें लौंग का एक जोड़ा डाल दें।
Recent Comments