News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे बुलाई इस बैठक में कोरोना से निपटने के इंतजामों पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ाने के फैसले के अलावा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों के बच्चों को अगली कक्षाओं में बैठाने का निर्णय भी संभव है। सैनिटाइजर, मास्क, डॉक्टर के किए कोरोना ड्रेस और उपकरण आदि खरीदने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बजट की दरकार है। ऐसे में इस मामले को कैबिनेट में लाया जा रहा है। प्रदेश के स्कूलों में पहली से चौथी, छठी और सातवीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा परिणाम घोषित किए अगली कक्षाओं में प्रमोट करने पर निर्णय हो सकता है।
सीबीएसई सहित कुछ अन्य राज्यों की तर्ज पर जयराम सरकार यह फैसला ले सकती है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बीते दिनों ही इन कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली गई हैं। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाया है। पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस बार परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर ही अगली कक्षा में भेजने का फैसला लिया गया है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा होना संभावित है। 10वीं और जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है। हालांकि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का विचार नहीं है।
Recent Comments