News portals-सबकी खबर (शिमला )
महामारी कोरोना वायरस दिनों दिन अपने रुख बदलता जा रहा है |रविवार का दिन हिमाचल के लिए एक बार फिर तनाव और राहत का संगम बना। ऊना का एक जमाती, जो कि भोटा अस्पताल में उपचाराधीन है, फिर नेगेटिव से पॉजिटिव हो गया। हालांकि राजस्थान के कोटा से एक साथ 139 छात्रों को ऊना, बिलासपुर और सोलन में सुरक्षित पहुंचाकर प्रदेश सरकार ने प्रशंसनीय कार्य भी किया। छात्रों के अभिभावक अति प्रसन्न हैं, पर भोटा के कोरोना पीडि़त मरीज ने फिर टेंशन बढ़ा दी है। रविवार को 261 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से खबर लिखे जाने तक 194 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। जो भी प्रदेश में लौट रहे हैं, उनकी सीमा पर ही स्क्रीनिंग हो रही है और उसके बाद ही होमक्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश में अब तक 4819 लोगों की जांच हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर स्थित राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में उपचाराधीन छह में से नेगेटिव हुए दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट में एक युवक फिर से पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दूसरे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
गोरतलब हो की शनिवार को 14 दिन की अवधि पूर्ण करने वाले ऊना जिला के इन दोनों युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद प्रोटोकोल का पालन करते हुए स्वास्थ्य महकमे ने दोबारा सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए टीएमसी भेजा, जिसकी रिपोर्ट रविवार दोपहर बाद आई, जिसमें एक मरीज फिर से पॉजिटिव निकला है। अब इसे दोबारा सात दिन उपचार के लिए अस्पताल में रखा जाएगा, जबकि नेगेटिव आए मरीज को वापस ऊना भेजा जाएगा, जहां उसे 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा। बता दें कि राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल में उपचार के लिए 11 अप्रैल को ऊना से दो युवकों को लाया गया था। ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव थे। उसके बाद 13 अप्रैल को फिर ऊना से दो मरीजों को यहां शिफ्ट किया गया। बाद में हमीरपुर से भी दो मामले कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें एक महिला तथा एक पुरुष है। ऐसे में चेरिटेबल अस्पताल में कुल छह मरीज कोरोना का उपचार करवा रहे हैं। अन्य मरीजों के सैंपल भी 14 दिन की उपचार अवधि पूर्ण होते ही जांच के लिए भेजे जाएंगे।
कोरोना अब तक
निगरानी में 9538
क्वारंटाइन पीरियड 5786
कुल सैंपल 4901
कुल नेगेटिव 4794
कुल पॉजिटिव 40
ठीक हुए 25
पॉजिटिव (माइग्रेटिड)04
उपचाराधीन 10
कोरोना से मौत 01
Recent Comments