News portals-सबकी खबर
बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक साथ 22 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये सब संक्रमित होम व संस्थागत क्वारंटाइन में थे। लेकिन इनमें सबसे बड़ी तादाद एक कंस्ट्रकशन कंपनी के उन वर्करों की है जिन्हें चोरी छिपे छत्तीसगढ़ से बद्दी लाया गया था, इस कंपनी के पहले 27 लोग संक्रमित पाए गए थे अब इस कंपनी के छह और लोग पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा पुलिस थाना बद्दी में कार्यरत महिला सफाई कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जबकि क्वारंटाइन सेंटर में रखे 11 लोगों सहित चार लोग रैंडम सैंपल में संक्रमित पाए गए है।
बीबीएन से संक्रमित आए 22 लोगों में से तीन संस्थागत क्वारंटीन केंद्र मानव रूहानी केंद्र संडोली, छह संस्थागत क्वारंटीन केंद्र मानव रूहानी बद्दी, दो धौलाधार पब्लिक स्कूल बरोटीवाला, एक पुलिस कर्मी बद्दी, छह वीके मंगला कांट्रेक्टर, चिकित्सकों के परामर्श से भटौलीकलां से एक और रेड़ू, बैहली और झिड़ीवाला से 1-1रैंडम सैंपल से पॉजिटिव आया है। वहीं एमएमयू से स्टाफ के तीन लोग संक्रमित हुए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।
Recent Comments