News portals-सबकी खबर (सोलन-कांगड़ा -चंबा )
हिमाचल में गुरुवार को कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन लौटे मां-बेटा और एक यूपी से आई प्रवासी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मां-बेटा संस्थागत क्वारंटीन थे, जबकि यूपी से आई महिला बीबीएन में चोर रास्ते से दाखिल हुई है, जो पति के साथ यहां रह रही थी। महिला का पति बद्दी के फेस-1, 2 में चाय की दुकान करता है। चोर रास्ते से आने और सरकार व डीएम के आदेशों की अवहेलना करने के चलते पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने में जुट गई है। तीनों को कोविड हेल्थ केयर सेंटर काठा भेजा जा रहा है।
वहीं रात को कांगड़ा जिले में चार नए संक्रमित आए। जिले के इंदौरा क्षेत्र के 60 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ की 20 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां के 30 वर्षीय व्यक्ति और बैजनाथ क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी चार संक्रमित महाराष्ट्र के पुणे से ट्रेन से कांगड़ा पहुंचे थे और संस्थागत क्वारंटीन में थे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी को कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं बैजनाथ में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है। महिला को शुक्रवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
उधर चंबा में दो साल की बच्ची और उसकी मां अभी भी कोरोना पॉजिटिव है। इनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। गुरुवार देर रात मंडी जिले से भी एक 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। उधर, हमीरपुर जिले के भोटा और डुग्घा कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन बड़सर और टौणी देवी के दो लोग स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब दोनों 14 दिन होम क्वारंटीन रहेंगे। प्रदेश में अब तक 281 कोरोना के मामले पहुंचे हैं, जिनमें से 205 एक्टिव हैं और 73 लोग ठीक हो चुके हैं। पांच की मौत हो चुकी है।
Recent Comments