News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का एक ही तरीका है लोग एक-दूसरे से कम-से-कम मिलें। जरूरी ना हो तो ना ही मिलें। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग की जा रही है। इसके लिए कई देशों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सिंगापुर की सरकार ने हाल ही में एक महीने के लॉकडाउन का एलान किया है। कोरोना को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कितना जरूरी है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया के करीब 90 देशों में लॉकडाउन है।
ऐसे में दुनिया की करीब आधी आबादी अपने ही घरों में कैद है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के 180 देशों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं। देश-दुनिया में लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसके लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून हैं। सऊदी अरब में बीमारी की जानकारी छिपाने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना है। आइए जानते हैं कुध देशों के क्वारंटीन और लॉकडाउन के उल्लंघन की सजा के बारे में…
इटली
सबसे पहले इटली की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोगों की मौत इटली में ही हुई है। इटली में कोरोना वायरस से 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। इटली में बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने पर 2.5 लाख का जुर्माना है। अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों पर यह जुर्माना लगा है।
हांगकांग
यदि आप हांगकांग में क्वारंटीन के नियम को तोड़ते हैं तो 2.5 लाख जुर्माना या 6 माह जेल का प्रावधान है।
सऊदी अरब
सऊदी अरब में कोरोना वायरस की बीमारी छिपाने और ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना है जो कि दुनिया के किसी भी देश में लगाया जाने वाला सबसे बड़ा जुर्माना है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन के नियम को तोड़ने पर 23 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।
रूस
रूस में क्वारंटीन नियम तोड़ने पर 7 साल की जेल की सजा है।
मैक्सिको
मैक्सिको में बीमारी छुपाने पर 3 साल की जेल की सजा का प्रावधान है।
फिलीपींस
राष्ट्रपति रोडिगो दुतेर्ते ने आदेश कर दिया है कि क्वारंटीन नियम का उल्लंघन करने वाले को गोली मार दी जाए।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका में यदि आप बेवजह घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस रबर की गोली से आपको मार सकती है।
पेरू
पेरू में भी सरकार ने कोरोना को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है लेकिन यदि आप कोरोना से बनी हेल्पलाइन पर झूठी सूचना देते हैं तो आप पर 45 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है।
पनामा
Recent Comments