News portals-सबकी खबर (नाहन)
पांवटा साहिब में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मंगलवार को 5 पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी से मिला।
इस दौरान पार्षदों ने भ्रष्टाचार के आरोपी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने को लेकर एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पदाधिकारियों का नगर परिषद की कार्रवाई में शामिल होना किसी भी तरह से ठीक नहीं है। इससे पूर्व तत्काल प्रभाव से उनके मताधिकार पर रोक लगाई जानी चाहिए। ताकि वह पुनः इस महत्वपूर्ण पद पर किसी भ्रष्ट आदमी का चयन ना कर सके।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों नगर परिषद के सफाई के ठेकों में कथित तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विपक्षी पार्षदों के जोरदार हंगामे दुआ सत्तारूढ़ भाजपा की किरकिरी होने के पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बावजूद यह मामला यहां तक थमा नहीं है।
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर आरके परुथी से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर पार्षद हरविंदर कौर, इंद्रप्रीत कौर, भावना चानना, धनवीर कपूर व रेनू डोगरी मौजूद रहीं।
भ्रष्टाचार विरोधी पार्षदों ने एक सुर में कहा कि जब नगर परिषद में सफाई के ठेकों को लेकर हुए भ्रष्टाचार का नजारा सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में देखा है। इतना ही नहीं दोनों पदाधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा।
ऐसे में उनका नगर परिषद की बैठक में बतौर पार्षद शामिल होना स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्हें तत्काल नगर परिषद में पार्षद पदों से भी बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Recent Comments