News Portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में बीते दिन राजकीय महाविद्यालय में प्राध्यापकों के खाली पदों को लेकर गत 13 व 14 सितंबर को भूख हड़ताल कर चुके है | विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने अब तक यहां एक भी खाली पद न भरे जाने के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं, अधिकारियों तथा प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जताई। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी मोहित जैन, राजेश्वर, तरुण, रीना व प्रदीप आदि ने यहां जारी बयान में कहा कि, उनका अनशन तुड़वाने पंहुचे भाजपा मंडल अध्यक्ष, एसडीएम तथा एसएचओ संगड़ाह आदि द्वारा यहां दस दिन में कैमेस्ट्री, गणित व शारीरिक शिक्षा आदि विषयों के खाली पद भरे जाने का वादा किया गया था।
परिषद पदाधिकारियों ने उक्त मुद्दे को लेकर गत मंगलवार को विश्राम गृह संगड़ाह में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा से भी बात की। छात्रों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि, भाजपा नेताओं व अधिकारियों द्वारा दस दिन में महाविद्यालय में खाली पद भरे जाने के मुद्दे पर उन्हें गुमराह किया गया। छात्रों ने हड़ताल तोड़ने के दौरान मौजूद भाजपा नेताओं व अधिकारियों की वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि, उनके साथ विश्वासघात हुआ है तथा एक सप्ताह में खाली पद न भरे जाने पर वह फिर से भूख हड़ताल करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश भारद्वाज ने कहा कि, कॉलेज में अब तक कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है।
Recent Comments