News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-3 में अफीम समेत गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे अवैध नशा तस्करी में शामिल अन्य किसी आरोपियों को भी दबोचा जा सके।
गोरतलब हो की कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान भी अवैध नशा तस्कर सक्रिय हो रहे थे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मुखबीरों के माध्यम से कई बार गुप्त सूचनाएं मिलती रहीं थीं। गुप्त सूचना मिलने के बाद पांवटा साहिब थाना पुलिस अलर्ट हो गई। पांवटा के बद्रीपुर वार्ड-3 क्षेत्र में पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस टीम ने किसी को अफीम की डिलिवरी देने खड़े आरोपी मनोज कुमार उर्फ मौजी पुलिस को देख कर घबरा गया। संदेह होने पर आरोपी युवक की तलाश ली गई। आरोपी से 84 ग्राम अफीम बरामद की गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अदालत में पेश किया गया। अदालत से 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे अवैध नशे के धंधे में यदि कोई अन्य संलिप्त हो तो उनको भी दबोचा जा सकें।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने पुष्टि की है। अफीम मामले में गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार को 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी से जांच टीम पूछताछ कर रही है।
Recent Comments