News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब अब पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट यही मिल जाया करेगी। प्रति दिन 7 सैम्पल की रिपोर्ट निकली जा सकेगी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोमवार को कोरोना टेस्टिंग मशीन का शुभारंभ किया है।
गौरतलब हो कि 27 लाख की लागत से लगने वाली इस मशीन पर कोरोना के साथ ही आपात की स्थिति में टीबी के भी फ्री टेस्ट किए जाएंगे। अब पांवटा साहिब के रोगियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्टों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते खौफ के कारण कोविड-19 के टेस्ट में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवश्यकता अनुसार सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 टेस्ट मशीनें भेजी गई है। ताकि जल्द से जल्द टेस्ट होने के साथ ही एहतियातन कदम उठाएं जा सकें।
इसी श्रृंखला में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में बढ़ते कोविड 19 टेस्ट के लिए आवश्यक मशीन भेजी गई थी। इस टेस्ट मशीन के माध्यम से कोरोना संदिग्धों के स्क्रीनिंग की जानी है।
गंभीर लक्षण पाए जाने पर ही सैंपल जांच के लिए आगे भेजे जाने थे। लेकिन अस्पताल प्रशासन के लापरवाही भरे रवैए के कारण डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मशीन पर टेस्टिंग शुरू नहीं की गई।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे। अब यहां टेस्ट शुरू किए जाने है। जिसकी रिपोर्ट भी यही आनी हैं।
इस मौके पर डॉ. संजीव सहगल, डॉ. अमिताभ जैन, डॉ. राजीव चौहान, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. पीयूष, डॉ. ए वी राघव आदि उपस्थित थे।
Recent Comments