राष्ट्रीय ध्वज और मातृभूमि के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आजादी के सपने को साकार करने वाले सेनानियों को किया गया याद*
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के शहीद स्मारक स्थल पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों व प्रशासन ने कोरोना महामारी की इस विकट घड़ी में भी साथ मिलकर आजाद भारत के सपने को साकार करने वाले तथा देश को अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अनेकों अनेक वीर सपूतों व सेनानियों को समरण किया गया। साथ ही सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना दिशानिर्देशों का भी पालन किया गया।
एसडीएम एल आर वर्मा ने शहीद स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया साथ में हिमाचल पुलिस थाना की पुलिस गार्ड की सलामी ली, उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्रीय गान का वंदन किया व तदोपरांत सभी ने शहीद स्मारक पर मातृभूमि के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ही साथ व उपस्थित सभी लोगों ने आश्वस्त किया कि आजादी के सपने को साकार करने के लिए देश के करोड़ों-करोड़ लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश को आजादी दिलाई।
ऐसे वीर बलिदानीयों व सेनानियों के सम्मान में देश हमेशा एक साथ खड़ा रहेगा और युगों युगों तक उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। देश का युवा इन रियल हीरो से प्रेरित होकर देशहित तथा राष्ट्रहित में अपना नगण्य योगदान जारी रखेगा तथा देश सेवा के भाव से हमेशा होत – प्रोत रहेगा। साथ ही सक्षम, सुदृढ़, खुशहाल तथा समृद्ध भारत निर्माण में अपना अटूट योगदान जारी रखेगा। पूरा देश इन आजादी के परवानों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।
इस मौके पर एसडीएम लायक राम वर्मा, तहसीलदार कपिल शर्मा, एसएचओ संजय शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंदर नॉटी, भूतपूर्व सेनिक संगठन की कोर कमेटी से एस पी खेड़ा, करनैल सिंह, जीवन सिंह, राजेन्द्र थापा व कार्यकारिणी से विरेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह ठुंडू सचिव, तरुण गुरुगं कोषाध्यक्ष, तिलक राज सह-कोषाध्यक्ष, स्वर्ण जीत सिंह, दिनेश कुमार, संगत सिंह सोशल मीडिया प्रभारी, ओमप्रकाश चौहान, मोहन लाल शर्मा, सुरेश देवा व संगठन और प्रशासन के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Recent Comments