News portals-सबकी खबर (डेस्क सोलन )
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सीएम जयराम की चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है। कुलदीप राठौर यहां पत्रकार वार्ता के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर भाजपा के अंदर की दरारें दिख रही है , वहीं इन चुनावों में कांग्रेस की एकजुटता से कांग्रेस के जीत की राह आसान होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से लेकर तेल, खाने-पीने की वस्तुओं के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लोग बेरोजगार हुए, लेकिन उनकी तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में नौकरियां निकलती भी हैं, तो उनमें भी भर्तियां बाहरी राज्यों के लोगों की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम खुद हवाई यात्रा कर रहे हंै, इसलिए उन्हें सड़कों की खस्ता हालत कर ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को प्रदेश में लाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी प्रदेश में दबाव में कार्य कर रहा है। कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर कोई नेता अगर पार्टी से नाराज चल रहे हैं, तो उनके पास अभी भी मौका है कि वे पार्टी में आ जाएं। उन्होंने कहा कि अगर वे अभी भी पार्टी में नहीं आते हैं, तो वे बाद में पार्टी में नहीं आ पाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इन चुनावों में जीत हासिल करेगी।
Recent Comments