News Portals-सबकी खबर (पोंटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के बीचो बीच मन बाजार में आवारा पागल कुत्ते के आतंक का नाच देखने को मिला। पागल कुत्ते ने 11 लोगों को अपना शिकार बना काट दिया। सभी घायलों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में एंटी रैबीज के टीके लगाए गए।
पागल कुत्ते को लोगों ने मार डाला जिसके बाद जनता ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के मुख्य बाजार मे एक पागल कुत्ता घुस गया जिसने ताबड़तोड़ लोगों को काटना शुरू कर दिया। जिससे बाजार मे हडकंप मच गया। लोग कुत्ते से बचने को इधर उधर दौडने लगे। कुछ ही समय मे कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बना लिया।
जिसमे ओम प्रकाश, विकास, चंदन, निशांत, प्रदीप, भुमेश कुमार, बलबीर कौर, सुभाष चंद, पवन, संतोष और असलम अली शामिल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार ने बताया कि कुत्ते ने उसका भी पीछा किया लेकिन वह बचकर भाग निकला। और नगर परिषद को सूचना दी। उधर एक ही समय मे डाॅग बाईट के इतने अधिक पेशेंट आने पर सिविल अस्पताल में एंटी रैबीज के टीके भी खत्म हो गये। करीब आधा दर्जन लोगों को बाहर से इंजेक्शन लाने पड़े।
पीड़ित लोगों ने बताया कि अभी उन्हे तीन से पांच टीके लगाने है। निजी मेडिकल स्टोर मे एक टीका 350 रूपये तक का आता है। जिसे खरीदने के लिए उनके पास पैसे भी नही है। उधर, ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ कमाल पाशा ने बताया कि जितने टीके स्टाॅक मे थे उन्हे पेशेंट को लगा दिये गये। बाकी पेशेंट को बाहर से मंगवाने पड़े। वहीं नगर परिषद के वाईस चेयरमैन नवीन शर्मा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी। कर्मी मौके पर कुत्ते को पकड़ने भेजे थे लेकिन तब तक उसे लोगों ने मार डाला था।
Recent Comments