News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र परूवाला के समीप नाग देवता प्रांगण यूथ क्लब अंबिवाला द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज से शुरू हो गया है इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत नैन सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महेंद्र शर्मा ने शिरकत की । यह प्रतियोगिता यूथ क्लब अंबिवाला के अध्यक्ष विशाल की अध्यक्षता में कराया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में क पोका, सतोन, सालवाला, अम्बोया, देहरादून, पागर, पुरुवाला, राजबन सहित भिन्न भिन्न क्षेत्र से यहां पर क्रिकेट खेलने के लिए टीमें आती है । अंबिवाला में अभी तक 16 टीमों ने अपना नाम दर्ज करवाया है ।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मुकाबला सतोंन और पोका की टीम के बीच में खेला गया ,जिसमें सतोंन की टीम विजय रही। दूसरा मुकाबला पूरुवाला और सिरमौर के बीच में हुआ जिसमें सिरमौर विजय रहा ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत नैन सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महेंद्र शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए कहा क्योंकि नशा हर व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों को बढ़ावा देने के लिए कहा है ताकी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे सके ।
इस मौके पर यूथ क्लब अंबिवाला के अध्यक्ष विशाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए किए जाते हैं ताकि युवा पीढ़ी खेल की ओर अग्रसर रहे । विशाल बताया कि भारत खेलो इंडिया थीम के तहत यह क्रिकेट प्रतियोगिता की गई है ।
इस मौके पर रमेश चंद , हुक्मी सिंह, दीनानाथ, जीत सिंह, राजेंद्र, रविन्द्र ,कुलदीप, दीपक ,हरविंदर, मनीष, हेमराज ,आदि लोग उपस्थित रहे |
Recent Comments