News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में भाजपा कीडबल इंजन सरकार ने जमकर विकास किया हैओर साथ ही कोरोना महामारी को हराकर हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बना जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश में 144258 युवाओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 135137 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। यह बात भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को रोहडू ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी शशि बाला, सांगला (किन्नौर विधानसभा) से भाजपा प्रत्याशी सूरत सिंह और रामपुर में भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धर्मशाला में 71 परियोजनाओं पर 285.44 करोड़ और शिमला में 279 करोड़ रुपए खर्च किए गए। भाजपा के कार्यकाल में रेल परियोजना से संबंधित कार्यों में तेजी आई। स्वावलंबन योजना के तहत 860 करोड़ रुपए के निवेश से 4862 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई और 147 करोड़ की सबसिडी भी प्रदान की गई। स्टार्टअप योजना के तहत 11.35 करोड़ रुपए की लागत से 191 स्टार्टअप और 12 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए।
Recent Comments