News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आंजभोज में दो गुटों में खुनी संघर्ष हुआ जिसमे दोनों दानो गुट के लोगो ने पुलिस को शिकायत दर्ज की है |यह अभियोग खजान सिंह पुत्र श्री सिंघा राम R/o गाँव रूदाना डा0 शिवा तह0 पौंटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 U/S 154 CrPC व उम्र 52 वर्ष लिखित व हस्ताक्षरित स.उप.नि. हेमराज I/o पुलिस चौकी सिंगपूरा ब्राये कायमी मुकदमा थाने पर प्राप्त हुआ है जिसका मजबून जैल है कि यह उपरोक्त पते का स्थाई निवसी है तथा पेशा खेती बाडी का करता है।
आज दिनाँक 23-11-2020 को समय 4.00 बजे शाम इसे प्रदीप कुमार S/o कल्याण सिंह ने फोन करके बतलाया कि इनके निजी रोड में एक बलेरो गाडी आई है जिसमें मदन और अनिल गाँव रूदाना के आए हैं जिन्होने इसे रोककर रखा है और इसके साथ मारपीट भी कि है जिस पर यह रामलाल ,केहर सिंह, विजय , चतर सिंह और लाल सिंह उस स्थान पर गये तो उस समय वहां पर मदन, बलवीर व एक औरत खडी थी जिन से थप्पड मारने/मारपीट का कारण पूछा तो ये लोग एक दम तैश में आ गए और अपने हाथ में लिए दरातों से हमारे ऊपर हमला कर दिया जिनके हाथ में लिए दरातों से बलवीर सिंह S/o जित सिंह के सिर मुँह हाथों व कल्याण सिंह के सिर पीठ व टांग मे चोटे आई है इन्होने तुरंत निजी गाडी में पांवटा साहिब अस्पताल लाए। उपरोक्त मदन बलवीर आदि ने बिना वजह प्रदीप कुमार का रास्ता रोककर उससे मारपीट की और इनके साथ भी बिना वजह दराटों हमला करके बलवीर व कल्याण सिह को चोटें पहुचाई है जो पुरानी रंजीश के कारण इन लोगों ने बेवजह मारपीट कि है। जो अदालत में केस अभी भी चला आ रहा है। इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, जिस पर अभियोग पंजीकृत थाना किया गया।
वही दुसरे गुट ने पुलिस को शिकायत दी है कि यह अभियोग बाला देवी D/o Sh बलबीर सिंह निवासी गाँव रूदाणा P.O. शिवा त0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 Age 33 साल U/S 154 CrPC हाल रिहायश गाँव कांगडा PO राजपुर त0 पाँवटा साहब जिला सिरमौर लिखित व हस्ताक्षरित मु0आ0 दयाल न0 313 I/o पुलिस चौकी सिंगपुरा ब्राये कायमी मुकदमा थाना पर प्राप्त हुआ आज दिनाँक 23/11/2020 को ये, सका भाई अनिल, मेरी माता जी ईन्द्रा देवी, पापा बलबीर सिंह, चाचा मदन सिंह, भाभी रीना देवी व 2 छोटे बच्चे केशव व रक्षिता अपनी गाडी में कांगडा राजपूर से रूदाणा में अदरक खोदने के लिए जा रहे थे भाई अनिल गाडी चला रहा था तो रूदना लिंक रोड पर इनकी गाडी Alto को प्रदीप S/o Sh कल्याण सिँह निवासी रूदाणा ने रोका, तो उसी समय खेत में बलबीर सिँह S/o Sh जीत सिंह , शांति S/o Sh नरायण सिंह , कहर सिंह S/o Sh जाती राम , कल्याण सिंह S/o Sh तेलू राम , प्रदीप S/o कल्याण सिंह , विरेन्द्र S/o Sh कल्याण सिंह, खजान सिंह S/o Sh ऩरायण सिंह , सुमती W/o शांति इक्कठे होकर खेत में आये और इनके उपर तेज धार हथियार द्राँत व डण्डों से हमला कर दिया बलबीर व शांति के हाथ मे द्रांत थे बलबीर कह रहा था इसके पिता के सिर मे जान से मारने की नियत से द्राँत से बार किया जिससे सके पिता के सिर मे गहरा घाव लगा है। शांति S/o नरायण ने इसके चाचा मदन के सिर में द्रांत से जान लेवा हमला किया तथा इसके साथ सुमती देवी ने डण्डा से बायें हाथ में चोट मारी जाते समय इन्होंने धमकी दी तुझे हम आईन्दा जान से खत्म कर देंगें इन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
उधर ,डीएसपी पांवटा वीर बाहदुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की रूदाना गाँव में दो गुटों में खुनी संघर्ष के मामले में एसएचओ पुरूवाला ने पुलिस टीम सहित आज मौके का निरीक्षण किया है और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं, जिनको फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा l आगामी अन्वेषण जारी हैl
Recent Comments