News portals -सबकी खबर (सोलन) चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पूरा शहर मां के जयकारों से गूंज उठा। प्रथम नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की |सबसे अधिक भक्त मां शूलिनी के मंदिर में नजर आए जहां पर सुबह चार बजे से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ एक समान रही। भक्त मा दुर्गा के जयकारों से साथ मंदिरों में पूजा अर्चना की और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पूरे विधि-विधान से मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना और उपासना करते नजर आए। भक्तों ने माता के चरणों में नतमस्तक होकर परिवार की सलामती और खुशहाली की कामना की। मां शूलिनी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का आगाज सुबह की आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ हुआ,इसके साथ ही मंदिर के नवीनीकरण के बाद माता का गर्भगृह आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।
प्रथम नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की। मां शूलिनी मंदिर के अलावा, सिद्धेश्वरी मंदिर, चामुंडा, गंज बाजार का दुर्गा माता के मंदिर, शामती में काली माता मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शूलिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं और उन्होंने ज्योति जलाकर माता की आराधना की है. सोलन कि विशाखा, रोहित, नैंसी, सुनीता, हरीश, सुजाता, सुषमा, विनेश, सत्यम, रीना, मंजू, दीपाली ने कहा कि माता शूलिनी हर भक्त की मनोकामना पूरा करती है।
एसपी बोले, मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि नवरात्रों को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस की ओर से शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में गश्त लगाई जाएगी। वहीं शहर के अधिक भीड़ वाले क्षेत्र में सीसीटीवी सहित पुलिस जवानों की सिविल तैनाती भी की गई है।
Recent Comments