News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के ऊपरी भाग में बर्फबारी होने से जिले में शीतलहर लहर हैं । वही उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली डेढ़ दर्जन पंचायतों में गुरुवार सुबह से शुक्रवार देर रात तक हुए इस मौसम के पहले भारी हिमपात के बाद शनिवार को क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे है । शनिवार देर सांय तक बर्फ से बंद क्षेत्र की तीन मुख्य सड़कों पर 48 घंटे बाद भी यातायात बहाल न होने से बर्फ देखने आए सैलानियों को संगड़ाह में मौजूद होटल अथवा गेस्ट हाउस में ही रात्रि ठहराव करना पड़ा।
शनिवार को यहां मौजूद तीन निजी गेस्ट हाउस अथवा होटल व पेईंग गेस्ट रूम में जगह न मिलने के चलते कुछ सैलानियों ने एक दूसरे से बात करके मौजूदा कमरों में ही एडजस्टमेंट की। यहां मौजूद लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आम तौर पर वर्किंग डे के दौरान पहले ही बुकिंग करवानी पड़ती है तथा सैलानियों के लिए ऐसा संभव नहीं है। उपमंडल मुख्यालय सगड़ाह से गत्ताधार, हरिपुरधार व चौपाल की तरफ जाने वाली सड़क पर बर्फ देखने के लिए आए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ व पंजाब आदि के पर्यटकों के सौ के करीब वाहन देखे गए।
उक्त मार्ग पर संगड़ाह से केवल छः किलोमीटर आगे अंधेरी ही बसें जा रही है, हालांकि छोटे वाहन दस किलोमीटर आगे तक जा रहे हैं। सरकार द्वारा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित न किए जाने के बावजूद यहां बर्फबारी होने तथा गर्मियों के दौरान पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ाती जा रही है। अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी नही जुड़ सके संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कें भी यहां सैलानियों को डराने का काम करती है। बहरहाल क्षेत्र में पर्यटन विकास न होने के बावजूद इलाके में हर साल बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।
Recent Comments