कांगड़ा जिले में सीएसआईआर (हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान) पालमपुर की दो शोधकर्ता युवतियों समेत कोरोना के छह मामले सामने आए। हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईएचबीटी पालमपुर की दो रिसर्च स्कॉलर युवतियों के संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया। एहतियात के तौर पर करीब 120 शोधकर्ता विद्यार्थियों के भी अब सैंपल लिए जा रहे हैं। 23 और 26 साल की शोधकर्ता युवतियां दिल्ली और हरियाणा की रहने वाली हैं।
करीब पांच दिन पहले दोनों युवतियां पालमपुर आई थीं। दोनों युवतियों ने आईएचबीटी में बतौर रिसर्च स्कॉलर प्रवेश लिया था। अभी दोनों ने संस्थान में ज्वाइन करना था। दोनों सरकारी लैब की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी साथ लाई थीं। इसके बाद दोनों को आईएचबीटी संस्थान में क्वारंटीन रखा गया था, लेकिन यहां पहुंचने के करीब पांच दिन बाद युवतियों में कोरोना के लक्षण दिखने लगे। इसके बाद दोनों का टेस्ट करवाया गया तो संक्रमित निकलीं। प्रशासन ने आईएचबीटी संस्थान के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। करीब 120 शोधकर्ताओं के सैंपल लिए जा रहे हैं।
Recent Comments